फर्जी दरोगा गिरफ्तार: पुलिस की वर्दी में धौंस जमाने वाला फर्जी दरोगा चढ़ा कानून के हत्थे

महराजगंज 

महराजगंज, 17 सितंबर । जनपद महराजगंज के फरेंदा थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति, उत्तर प्रदेश पुलिस के उपनिरीक्षक (SI) की वर्दी धारण कर लोगों पर धौंस जमाते हुए देखा गया। यह फर्जी दरोगा स्थानीय लोगों के शक के घेरे में आया और उसकी पोल खुलते ही उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में सनसनी फैल गई है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान विनोद कुमार यादव पुत्र रामदेव यादव, निवासी ग्राम पाण्डेयपुर अहिरवाती टोला, थाना दोहरीघाट, जिला मऊ के रूप में हुई है। आरोपी वर्तमान में गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के राप्तीनगर फेज 4 (गंगा टोला) में रह रहा था। फरेंदा थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की सतर्कता और तत्परता से इस फर्जी दरोगा को धानी ढाला से धर दबोचा।

फरेंदा थाना प्रभारी प्रशांत कुमार पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उपनिरीक्षक गंगाराम यादव और कांस्टेबल अमित कुमार सिंह की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 205 (फर्जीवाड़ा), 352 (हमला या आपराधिक बल प्रयोग), और 351(3) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें वह पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों पर रौब जमाने की कोशिश कर रहा था। स्थानीय लोगों ने उसकी संदिग्ध गतिविधियों पर गौर किया और मामले की सूचना पुलिस को दी। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है कि आरोपी ने इस वर्दी का और कहां-कहां दुरुपयोग किया है।

इस घटना ने दिखाया कि कैसे स्थानीय लोगों की सतर्कता और जागरूकता से कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में मदद मिल सकती है। पुलिस प्रशासन ने स्थानीय नागरिकों की इस सतर्कता की सराहना की है और आम जनता से अपील की है कि वे इस तरह के फर्जीवाड़े को लेकर हमेशा सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।

फर्जी दरोगा की गिरफ्तारी से पुलिस और जनता दोनों को राहत मिली है। यह घटना पुलिस के प्रति जनता की जागरूकता और कानून के प्रति जिम्मेदारी को दर्शाती है।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com